मोदी ने कभी भी राजनैतिक फायदे के लिए जाति का इस्तेमाल नहीं किया : अरुण जेटली 


नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –
बसपा अध्यक्ष मायावती दवारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीति के लिए जाति के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी ने कभी भी जाति की राजनीति नहीं की है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुद को पिछड़ी जाति में शामिल करने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप पर अरुण जेटली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जाति से क्या संबंध है? उन्होंने कभी जाति की राजनीति नहीं की। अबतक उन्होंने केवल विकास की राजनीति की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जाति का नाम लेकर जो लोग गरीबों को फंसाते हैं, उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। जाति की राजनीति कर केवल पैसा कमाया गया है। बसपा या राजद प्रमुख के परिवार की संपत्ति की तुलना में मोदी के पास 0. 01% भी संपत्ति नहीं है।

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनैतिक फायदे के लिए जाति का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊंची जाति के है। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राजनैतिक फायदे के लिए खुद को ओबीसी में शामिल करा लिया था।