केरल में सड़क परियोजना का उद्घाटन करेंगे मोदी

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के कोल्लम में एक सड़क परियोजना का उद्घाटन करेंगे। एक बयान के अनुसार, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा करेंगे। मोदी कोल्लम में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर 13 किलोमीटर लंबे कोल्लम बाईपास का उद्घाटन करेंगे, जिससे अलप्पुजा और तिरुअनंतपुरम के बीच अपेक्षाकृत कम समय लगा करेगा, जिससे कोल्लम नगर में यातायात भी कम होगा।

अस्तामुदी झील पर 1,540 मीटर लंबे तीन बड़े पुलों सहित टू-लेन सड़क परियोजना की लागत 352 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री का कोल्लम का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है। यहां सबसे पहले वह दिसंबर 2015 में आए थे, तब उन्होंने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर. शंकर की प्रतिमा का अनावरण किया था। इसके बाद वह यहां एक अग्निकांड के बाद अप्रैल 2016 में यहां आए थे।

मोदी पद्मनाभस्वामी मंदिर में आगंतुकों के लिए कुछ सुविधाओं के शुभारंभ के प्रतीक के तौर पर एक पट्टिका का भी अनावरण कर सकते हैं।