कहां मोदी और कहां इमरान खान… अमेरिका पहुंचते ही इमरान की हुई बेइज्जती (वीडियो)

वॉशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान पीएम इमरान खान की फिर से बेइज्जती होने का वीडियो सामने आया है। दरअसल पाक पीएम इमरान खान भी अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचते ही इमरान को एयरपोर्ट पर ही बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल में इमरान खान का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इमरान खान को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। एयरपोर्ट में उन्हें रिसीव करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। इमरान खान के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी गए हैं।

वहीं बता दें कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी अमेरिका में मौजूद है। वह ह्यूस्टन में रैली को संबोधित किये। इसमें डोनाल्ड ट्रंप खुद भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी ह्यूस्टन तैयार थी। मोदी जहां जाते है उनके स्वागत के अंदाज ही कुछ और होता है। बता दें कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जब अमेरिका में पहुंचे थे तो उनको एयरपोर्ट में रिसीव करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों का पूरा अमला मौजूद था। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत दिया गया था।  मोदी जब अमेरिका पहुंचे भारतीय ही नहीं बल्कि अमेरिकी लोग भी उन्हें देखने के लिए बेताब थे। मोदी जैसे ही ह्यूस्टन में रैली को संबोधित करने में स्टेज में आये पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारे से गूंज रहा था। मोदी को लेकर लोगों का क्रेज देखने ही बन रहा था।

https://twitter.com/ANI/status/1175464903324446724

इधर इमरान खान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे हैं। सऊदी के क्राउन प्रिंस ने उन्हें कॉमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका रवाना होने से मना कर दिया और उन्हें अपनी स्पेशल फ्लाइट से यात्रा करने का अनुरोध किया था। इमरान खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली (यूएनजीए) को संबोधित करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी भी यूएनजीए में अपना भाषण देंगे।

visit : punesamachar.com