मोदी लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई है

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिद्धू ने कहा कि मोदी लहर आम आदमी के लिए कहर बन गई है। उन्होंने कहा, ‘जो विश्वास था मोदी साहब पर वह चकनाचूर हो गया है। 2014 की मोदी लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई है। जहर बन गई है। मोदी साहब सिर्फ पूंजीपतियों की कठपुतली बन के रह गए हैं’।

सिद्धू ने इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा से गले मिलने संबंधी विवाद पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि ‘मेरी झप्पी कोई साजिश नहीं थी, यह राफेल नहीं था। वो गले मिलना तो रंग ले आया, वो 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुआ। कम से कम वो राफेल डील तो नहीं था’। नवजोत सिंह सिद्धू को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। हर बार की तरह इस बार भी उनके शेरों पर जमकर तालियाँ बजीं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 28 नंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रहे हैं।