एयर स्ट्राइक के बाद मोदी की पहली सभा, कहा देश सुरक्षित हाथों में है…  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चूरू में एक जन सभा को संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने एक कविता से अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश को कभी झुकने नहीं दूंगा, देश को कभी मिटने नहीं दूंगा, सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश को कभी रुकने नहीं दूंगा। आगे मोदी ने कहा कि मेरा वचन है भारत माँ को कभी झुकने नहीं दूंगा। न भटकेंगे न अटकेंगे हम देश नहीं मिटने देंगे।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में फिर सत्ता में वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर चुनावी रैलियां करने में जुट गए है। बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री की ये पहली रैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू की रैली में कहा कि आज देश का मिजाज अलग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।  पीएम ने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को पढ़ा।
आगे उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं। दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है।  एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है। देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है।