मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर पिछले साल सुर्खियों में आने वाली हसीन जहां खुद एक विवाद में फंस गई हैं। उन्हें रविवार की रात अमरोहा पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। अमरोहा पुलिस में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस पर धारा 151 में चलान करने के बाद हसीन जहां को एसडीएम कोर्ट लेकर पहुंची है।

हसीन जहां ने पुलिस हिरासत में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मोहम्मद शामी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से यूपी पुलिस उसे परेशान कर रही है। हसीन जहां बीती रात डिडौली थाना इलाके के सहसपुर अली नगर गांव में मोहम्मद शामी के पैतृक आवास पर पहुंची थीं, जहां मोहम्मद शामी की मां और परिवार वालों से हसीन जहां की कहासुनी हुई थी। रात के 12:00 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींच कर धक्के मार कर लाया गया है। मेरे हाथ से फोन छीन लिया गया। मुझे खरोंच तक आई है। पुलिस मुझे इस तरह से प्रताड़ित कर रही है। हंगामे की सूचना के बाद डिडौली पुलिस मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों में समझौते की बात कही। दोनों पक्षों में समझौता न होता देख, पुलिस हसीन जहां को अपने साथ ले गई।

हसीन ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, मोदी सरकार मेरे साथ हो रहे अन्याय को क्यों नहीं देख रहे है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे बात करती है और मैं भी एक बेटी हूं। किस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है।