‘शॉक’ लगने से घायल हुआ ‘बच्चा’ , छाती पर लेके ‘बंदरिया’ पहुंची अस्पताल, उसके बाद…….

सिहौर: समाचार ऑनलाइन:  मप्र के सीहोर में एक हृदय विदारक मामला सामने आया है. यहाँ पर एक बंदर का बच्चा 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट आकर बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह देखते ही उसके साथी बंदर उसे उसकी माँ के पास ले गए. अपने बच्चे की यह हालत देख बंदरिया  उसे नजदीक के पशु चिकित्सालय में ले गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह मानवता को शर्मसार कर देने वाला है.

घायल बच्चे को सीने से लगाकर, बैठी रही अस्पताल की चौखट पर

यहाँ पर  बंदरिया अपने घायल बच्चे को अपने सीने से लगाकर अस्पताल परिसर में बैठी रही. उसके साथ अन्य बंदर भी वहीं डटे रहे. इस आस में कि कोई उसके बच्चे का ईलाज करवा दे. वह टकटकी लगाए हर आने-जाने वाले को देख रहे थे, जैसे कोई उनकी मदद कर दे. लेकिन इसे सिर्फ विडंबना ही कह सकते है कि लोग वहां से आते-जाते रहे, उस बेबस माँ और बच्चे का हाल देखते रहे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नही आया.

कोई मदद के लिए आगे नहीं आया, तड़पते हुए निकली मासूम बंदर की जान

काफी देर तक मासूम बच्चा दर्द से तड़पता रहा और आखिर में अपनी माँ की गोद में ही दम तोड़ दिया. एक जानवर होते हुए भी बेबस माँ इंसानों की तरह मदद की आस में अस्पताल के दरवाजे पर खड़ी रही, वहीं दूसरी तरफ इंसानों ने जानवरों की तरह सुलूक कर, मानवता को शर्मसार कर दिया.

जब इस घटना के बारे में पशु चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि, इस तरह का यह पहला मामला देखने को मिला है. हमें जब इस बात की जानकारी मिली, तो हम वहां गए. लेकिन अपने बच्चे को खोने के बाद बंदरिया आक्रमक हो गई थी. उसने बच्चे को हाथ नहीं लगाने दिया. बंदरिया के गुस्से के कारण बच्चे का इलाज नहीं कर पाए. जब बाद में घायल बंदर के बच्चे को चेकअप किया गया, तब तक वह में चुका था.