ओशो रिसोर्ट में 11 अगस्त से मानसून फेस्टिवल 

पुणे।  समाचार ऑनलाइन  
ध्यान और संगीत का अनूठा समारोह समझे जाने वाले ‘ओशो मानसून फेस्टिवल 2018’ इस साल 11 से 15 अगस्त के बीच पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित ‘ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिसॉर्ट’ में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में हर साल भारत के 152 शहरों और 17 राज्यों के लगभग डाई हजार प्रतिभागी शामिल होते हैं। इस साल मेडिटेशन रिसॉर्ट के विस्तीर्ण परिसर में पांच दिनों के दौरान 71 कार्यक्रम अयोजित किए जाएंगे। इसमें ओशो ध्यान विधियां, ताई ची, योग की मॉर्निंग क्लासेस, चुआंग त्ज़ू में विख्यात संगीतकारों द्वारा लाइव संगीत कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा संन्यास उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें खुले आसमान तले घने हरे वृक्षों के संग मस्ती के साथ आनंद लेने का मौका मिलेगा।
[amazon_link asins=’B07CKPLGDT,B01F7AX9ZA,B074G3TJYF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6ebabe9a-9bdd-11e8-a234-07f84217ed81′]
रिसॉर्ट की मैनेजमेंट टीम ने 11 अगस्त से 15 अगस्त तक पांच दिनों के लिए आगंतुकों के लिए एक समृद्ध कार्यक्रम तैयार किया है। इस वर्ष फेस्टिवल में इंडियन आइडल की विजेता भव्या पंडित, उर्जा संगीत ग्रुप के युवा कलाकार, ड्रम सर्किल, हार्ट डांस ग्रुप भी परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा यहां आने वाले अर्पणगांधी की ओडिसी नृत्य का आनंद भी लेंगे। शाम को सभी आगंतुक सफेद कपड़े पहन कर विशाल ऑडिटोरियम में ध्यान और ओशो का वीडियो प्रवचन देखने इकट्ठे होंगे। उसके बाद रात 9.30 बजे पेशेवर संगीतकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। 11 की रात बिक्रम सिंह और महेश विनायकम का बैंड परफॉर्म करेगा। यह ग्रुप विशेष रूप से चेन्नई से आएंगे। मशहूर बॉलीवुड सूफी गायक रेखा भारद्वाज तथा उनके पति विशाल भारद्वाज 14 को रात गीत और संगीत का समां बांधेंगे।