राज्य में मानसून के 13 से 15 जून तक आने की संभावना

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – गुरुवार को श्रीलंका में मानसून के सक्रिय होने के बाद भारत की ओर कदम बढ़ाने के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो गई है. आठ जून तक मानसून केरल में पहुंच जाएगा. महाराष्ट्र में 13 से 15 जून तक मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. यह अनुमान पुणे मौसम विभाग प्रमुख डॉ. अनुपम काश्यपि ने व्यक्त किया. 9 व 10 जून को विदर्भ के कुछ भागों में तीव्र गर्मी की आशंका भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

मौसम विभाग द्वारा मानसून के 6 जून तक केरल में पहुंचने की संभावना जताई गई थी. मगर मौसम में अचानक बड़े बदलाव के चलते मानसून अंडमान में ही काफी विलंब से पहुंचा. मानसून सुस्त गति से आगे बढ़ते हुए 18 मई को निकोबार में सक्रिय हुआ. इस वजह से पिछले सप्ताह अंडमान द्वीप समूह एवं अरब सागर पर मानसून के बादल इकट्ठे होने लगे. छह जून को मानसून श्रीलंका के आधे हिस्से में सक्रिय हो गया. लक्षद्वीप में भी पूर्व मानसून बारिश हो रही है. वातावरण में उत्तर की  हवा एवं पश्चिम की हवा का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगा है. इससे बादलों के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बनने लगी है. मौसम विभाग ने केरल व लक्षद्वीप में 8 जून को मानसून के सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त किया है.

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में वेंगुर्ला, कुडाल, मालवण, म्हापुसा, पेडणे, सावंतवाड़ी, मध्य महाराष्ट्र में अक्कलकोट, कर्जत एवं  मालशिरस में पूर्व मौसमी बारिश हुई. मराठवाड़ा में भी कलंबनिरी, पालम, औंध नागनाथ, बिलोली में पूर्व मौसमी बारिश हुई. विदर्भ में अभी भी कई जगहों पर गर्मी का कहर जारी है. डॉ. काश्यपि ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मराठवाड़ा एवं विदर्भ में कुछ जगहों पर तेज गर्मी रहेगी. कोंकण में गुरुवार को बारिश हुई. इस वजह से पुणे एवं परिसर में अधिकतम तापमान कम हो गया. गुरुवार की शाम पुणे में भी बादल छाए रहे. अगले दो दिनों में यहां पूर्व मौसमी बारिश की संभावना है.

राज्य में विभिन्न जगहों में अधिकतम तापमान
गुरुवार को पुणे में 34.7 डिग्री, लोहगांव में 36.3 डिग्री, जलगांव में 43.2 डिग्री, मालेगांव में 43.6 डिग्री, सोलापुर में 40.4 डिग्री, उस्मानाबाद में 42.2 डिग्री, औरंगाबाद में 41.7 डिग्री, अकोला में 45.8 डिग्री, अमरावती में 46.4 डिग्री, बुलढाना में 41.5 डिग्री, ब्रह्मपुरी में 48.1 डिगी, चंद्रपुर में 47.2 डिग्री, गोंदिया में 46.2 डिग्री, नागपुर में 46.8 डिग्री, वाशिम में 43 डिग्री तथा यवतमाल में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.