पीएमपी का मंथली पास मी-कार्ड में कन्वर्ट होगा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पीएमपीएमएल द्वारा मी-कार्ड के अंतर्गत दिव्यांग, मनपा कर्मचारी, सीनियर सिटीजन्स तथा विभिन्न प्रकार के मी-कार्ड स्वरूप के पासेस दिए जा रहे हैं। पीएमपी द्वारा 1400 रुपयों का मंथली यात्रा पास कागज के रूप में दिया जाता है। उस पास को मी-कार्ड में कन्वर्ट करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए यात्रियों से आवेदन जमा करने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है।

मी-कार्ड के लिए 1 जून तक आवेदन जमा कराना जरूरी है। मी-कार्ड का शुल्क 118 रुपए एडवान्स में देने होंगे। आवेदन के साथ एक फोटो, आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी देना जरूरी है। मी-कार्ड लेने के बाद 1400 रुपयों का मंथली पास मी-कार्ड पर एक्टिवेट कराया जाएगा। मी-कार्ड हेतु आवेदन जमा कराने की व्यवस्था पीएमपी के सभी पास केंद्र पर उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाइन मी-कार्ड के लिए पीएमपी की वेबसाइट पर भी सुविधा उपलब्ध काई गई है। मंथली पास के बाद अन्य सभी पासेस भी मी-कार्ड पर चरणबद्ध तरीके से रूपांतरित किए जाएंगे।
गार्डन में लगे पेड़ों के लिए प्राकृतिक स्रोतों का पानी इस्तेमाल होगा