इस स्कीम में मिल रहा SBI से भी ज्यादा ब्याज

दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एसबीआई की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर ज्यादा मिल रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में इन्वेस्ट करना सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसमें सीमित समय के लिए गारंटीड रिटर्न मिलता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ज्यादा ब्याज दे रहा है। यहां एसबीआई से करीब 1.75 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के संचय पब्लिक डिपॉजिट के लिए न्यूनतम जमा राशि 10 हजार रुपये है। अगर कोई इससे ज्यादा पैसा जमा करना चाहता है तो 10 हजार रुपये के गुणांक में ही यह जमा हो सकती है। इसमें आप 20 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं। एलआईसी एचएफ डिपॉजिट की ब्याज दरें 1 साल की जमा पर 8.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 18 महीने की जमा पर 8.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 2 साल की जमा पर 8.20 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 3 साल की जमा पर 8.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं 5 साल की जमा पर 8.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

वहीं बात करें एसबीआई के एफडी की ब्याज दरें की तो 211 से लेकर 1 साल की एफडी पर मिल 6.40 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 1 से 5 साल तक की एफडी पर मिल 6.80 फीसदी ब्याज रहा है। वहीं 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.85 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

हालांकि पैसे डिपॉजिट कराते वक्‍त कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। इससे में सबसे पहली सावधानी है कि इसे ज्वाइंट नाम से ही कराना चाहिए। इसके अलावा डिपॉजिट में नॉमिनी जरूरी होना चाहिए। बाकि जब आप कोई भी स्क्रीम अप्लाई करते है उस वक़्त कंपनी के टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ ले।