मप्र में तेज धूप

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह से तेज धूप निकली है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हवाओं के चलने और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूवरेत्तर राजस्थान सहित उससे सटे हिस्सों में चक्रवात का असर होने के कारण मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है और बूंदाबांदी भी हो सकती है। राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 22.6 डिग्री और जबलपुर का 23.3 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री, इंदौर का 39.4 डिग्री, ग्वालियर का 38.4 डिग्री और जबलपुर का 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।