पार्थ पर माँ और भाई का 9.36 करोड़ का बकाया

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र और राष्ट्रवादी कांग्रेस हाईकमान शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने मंगलवार को मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ उन्होंने अपनी तमाम निजी जानकारी और संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। इसके अनुसार उनकी कुल 19 करोड़ 97 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है। उन्होंने शेयर्स के बदले में अपने दादा शरद पवार को 50 लाख और बुआ सुप्रिया सुले को 20 लाख रुपए एडवांस दिए हैं।

मुंबई यूनिवर्सिटी से बी कॉम पास रहे पार्थ पर कोई सरकारी देय नहीं है मगर उनपर अपनी मां सुनेत्रा पवार के सात करोड़ 13 लाख रुपए और छोटे भाई जय पवार के दो करोड़ 23 लाख रुपए बकाया हैं। उनकी आमदनी का जरिया कारोबार और खेती है। उनके पास तीन लाख 67 हजार रुपए कैश है और वे बीते पांच साल से इनकम टैक्स चुका रहे हैं। पार्थ की 65 लाख 66 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट है और उन्होंने 9 लाख 66 हजार रुपए शेयर्स में निवेश किये हैं। उनके पास ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, ट्रेलर आदि नौ लाख 31 हज़ार रुपए के वाहन हैं।

पार्थ के पास 12 लाख 36 हजार रुपए के सोने व 11 लाख रुपए के चांदी के जेवर हैं। बारामती के सोनगांव, ढेकलवाती और मुलशी में पार्थ की पुश्तैनी जमीन हैं। पुणे के शिवाजीनगर में उनका ‘जिजाई’ नामक बंगला है जिसकी आज की कीमत 14 करोड़ 16 लाख रुपए है। हालांकि उन्होंने यह बंगला पांच करोड़ में खरीदा था। अपनी संपत्ति में पांच करोड़ सात लाख रुपए खुद के कमाए हुए हैं। एचडीएफसी बैंक से उन्हें दो लाख 34 हजार रुपए ब्याज के तौर पर मिलते हैं। वहीं उन्होंने अलग- अलग बैंकों से नौ करोड़ 36 लाख रुपए का कर्ज ले रखा है।