आईटी इंजीनियरों का पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन

पुणे । समाचार ऑनलाइन

आईटी कंपनियों द्वारा कुछ ना कुछ वजहों से नौकरी से निकाला जा रहा है यह आरोप लगाते हुए इंजीनियरों ने गुरूवार से पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ठिय्या आंदोलन शुरू कर इंसाफ की गुहार लगाई है। फोरम ऑफ आईटी एम्प्लॉई द्वारा उक्त आंदोलन शुरू किया गया है। इस फोरम के सदस्यों का कहना है कि पिछले डेढ़ से दो सालों से आईटी कंपनियों द्वारा ऐसे इंजीनियरों को नौकरी से निकाला जा रहा हैं जो सालों से काम कर रहे हैं।

[amazon_link asins=’B01N54ZM9W,B072X2BGM5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2f65616f-a157-11e8-ae4a-67ca8cf926d1′]

उनकी जगहों पर नए इंजीनियरों को लिया जा रहा हैं जो कम तनख्वाह में काम करने के लिए तैयार होते हैं। कंपनी की इस नीति से हजारों इंजीनिअर बेरोजगार हो रहे हैं। रोजगार के लिए इन इंजीनियरों को छोटी मोटी नौकरी या व्यवसाय करना पड़ रहा है। ऐसे इंजीनियरों को इंसाफ दिलाने हेतु फोरम की स्थापना की गई है। सरकार किसी भी प्रकार का प्रतिसाद नहीं दे रही है। लिहाजा इंजीनियरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।