चलती पीएमपीएमएल बस का गिरा कांच

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन

पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर में पीएमपीएमएल की बत्ती गुल हो चुकी है। जहां सड़क पर बंद पड़ती गाड़ियो से जनता बेहाल है , वही आज कांच गिरने से हादसा हुआ है | यह हादसा आज सुबह ११ बजे के करीब पिंपरी परिसर में हुआ ,HA कंपनी के पास बीआरटी मार्ग से गुजर रही बस का अचानक से कांच गिरने से सभी यात्री घबरा गए। कंडक्टर ने बच्चों और यात्रियों को बस से निकाल कर सुरक्षित रास्ता पार करवाने मे मदद की।
[amazon_link asins=’B077RTRHHQ,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4ddff09a-b65f-11e8-b669-2b76e22262ca’]

निगडी -पुणे बीआरटी मार्ग शुरू होकर कुछ दिन भी नहीं हुए की इस रास्ते पर हादसों होना शुरू हो गया है, और इन हादसों को जिम्मेदार है मेट्रो प्रशासन और साथ में ही पीएमपीएमएल विभाग सड़क पर बंद पड़ी बसों का हादसा दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है ,आज तो पीएमपीएमपल की एक बस पुणे से निगडी की ओर आते वक्त अचानक चलती बस से ड्राइवर के सामने की कांच रास्ते पर गिर पड़ी। चालक ने बड़ी सावधानी के साथ गाड़ी पर कंट्रोल की और गाड़ी को रोकी। बस में कई यात्री और विद्यार्थी सफर कर रहे थे। हालाँकि बड़ा हादसा टल गया लेकिन सवाल यह है की आखिरकार पीएमपीएमएल विभाग बस कब सुधरेगी। जहाँ पीएमपीएमएल विभाग बसों पर नजर फेर रही है , वही दूसरी और मेट्रो के कामकाज के चलते भी निगडी -पुणे रास्ते पर बीआरटी मार्ग पर गड्ढे पर गए है , जिससे चालक को बस चलाने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।

[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5a4e2840-b65f-11e8-a00e-7140b5a33c3b’]

पीएमपीएमएल की बसों को नयी संजीवनी की जरुरत है एक तरफ शहर स्मार्ट करने के लिए कोशिशे की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ लोगो के लिए महत्वपूर्ण काम करनेवाली पीएमपीएमल बसों पर महापलिका प्रशासन और पीएमपीएमएल विभाग नजर फेरता दिखाई दे रहा है। ऐसे में शहर स्मार्ट कैसे बनेगा ऐसा सवाल उठाया जा रहा है |