मप्र : पुलिस थाने में युवक की मौत, थाना प्रभारी सहित 5 निलंबित

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक पुलिस थाने में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात लालघाटी क्षेत्र में एक कार बीआरटीएस कॉरीडोर से टकरा गई। इस कार में दो युवक सवार थे। दोनों को बैरागढ़ (संत हृदय राम नगर) थाने ले जाया गया। घायल दोनों युवकों में से एक शिवम मिश्रा की देर रात मौत हो गई।

शिवम के परिजनों का आरोप है कि थाने में पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई की और जब उसकी मौत हो गई तब उसे अस्पताल ले गए। परिजनों का आरोप है कि शिवम के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जो बताते हैं कि उसे पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पीटा था। उसकी गले की सोने की चेन, नगदी व मोबाइल का कोई पता नहीं है।

भोपाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख ने स्वयं बैरागढ़ थाने पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उन्होंने सीसीटीवी फूटेज खंगाले। उसके बाद देशमुख ने थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।