मप्र : इंदौर में मूर्ख दिवस पर भाजपा का अनोखा प्रदर्शन

इंदौर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – देश-दुनिया में एक अप्रैल को ‘मूर्ख दिवस’ के तौर पर मनाया जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ख दिवस को ‘राहुल दिवस’ के तौर पर मनाया। आयोजन स्थल पर प्रतीकात्मक तौर पर एक ऐसी मशीन लगाई गई थी, जिसमें एक तरफ आलू को डालें तो दूसरी ओर सोने का आलू निकलने का दावा किया गया।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को मूर्ख दिवस के मौके पर एक हास-परिहास का कार्यक्रम आयोजित किया। यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जमा हुए। भाजपा नेता राजेश सिरोठिया का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बुद्धि को दर्शाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन स्थल पर एक डिब्बे को एक ऐसी मशीन का रूप दिया गया, जिसमें एक तरफ से आलू को डाल रहे थे तो दूसरी ओर से सोने का आलू निकलता बताया जा रहा था। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथ में आलू लिए खड़े रहे और अपनी बारी का उन्हें इंतजार रहा। प्रतीकात्मक डिब्बे की मशीन पर राहुल गांधी का मुखौटा लगाए एक कार्यकर्ता को खड़ा किया गया, जो एक तरफ से आलू को डालता और दूसरी ओर से सोने के आलू के निकलने पर उत्साह मनाता नजर आता था।

दरअसल, राहुल गांधी ने अमेठी की जनसभा में कहा था कि वह चाहते हैं कि “खेतों के पास ही ऐसी फैक्टरियां लगाई जाएं, जिनमें आलू के उत्पाद तैयार हों, किसानों को आलू खपाने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। आलू से किसानों की इतनी कमाई होगी कि ये आलू उनके लिए सोना साबित होगा।” उनकी इस बात का विरोधी दल मजाक उड़ा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि राहुल के उठाए सवालों का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है, राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और सर्वोच्च न्यायालय में बार-बार बयान बदलनेवाले सॉलिसीटर जेनरल तक संदेह के घेरे में हैं, इसलिए भाजपा अपनी झेंप मिटाने के लिए राहुल का मजाक उड़ा रहे हैं।