छिंदवाड़ा में बस पलटी, 3 की मौत

छिंदवाड़ा (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं। यह हादसा सोमवार की रात को हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार सुबह जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर दूल्हादेव घाटी में यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन यात्रियो की मौत हो गई, वहीं 50 से ज्यादा घायल हुए हैं।

बताया गया है कि, निजी बस से अमरवाड़ा क्षेत्र के पौनार गांव के लोग एक व्यक्ति के अस्थि विसर्जन के लिए नर्मदा नदी के बरमान घाट गए थे, वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। घायलों का आरोप है कि बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। साथ ही सभी को बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।