मप्र : पुलिस द्वारा पकड़े गए गौवंश से भरे ट्रक पर पथराव

गुना (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस द्वारा पकड़े गए गौवंश से भरे ट्रक पर बुधवार को असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इन लोगों को कथित तौर पर हिंदूवादी संगठनों से संबंधित बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “म्याना थाने की ऊमरी चौकी क्षेत्र में पुलिस दल ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक ट्रक को बुधवार सुबह पकड़ा, जिसमें 51 गौवंश थे। बाद में इस ट्रक को गुना जिला मुख्यालय स्थित गौशाला ले जाया गया।”

म्याना थाने के प्रभारी राकेश गुप्ता ने बुधवार को आईएएनएस को बताया , “गौवंश से भरे ट्रक को जब गौशाला ले जाया गया तो वहां कुछ असामाजिक तत्व जमा हो गए। इन लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन के कांच टूट गए। साथ ही इन लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की। बाद में हालांकि सभी उत्पातियों को खदेड़ दिया गया।” स्थानीय लोगों का कहना है कि, ट्रक में तोड़फोड़ करने वाले कथित तौर पर हिंदूवादी संगठनों से संबंधित थे। वे अपने को गौभक्त भी बता रहे थे।