सांसद सुप्रिया सुले ने लिया हिंजवड़ी ट्रैफिक का जायजा: सुधार के प्रयासों पर जताया संतोष

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
आईटी पार्क की ट्रैफिक समस्याओं का जायजा लेने सोमवार को हिंजवड़ी पहुंची राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले ने यहां की ट्रैफिक व्यवस्था और उसमें किये जा रहे सुधार का ब्यौरा हासिल किया। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन द्वारा रोटरी वनवे समेत आईटी पार्क की ट्रैफिक समस्या को सुलझाने को लेकर किये जा रहे प्रयासों को लेकर उन्होंने संतोष भी जताया। इसके अलावा ट्रैफिक जाम हटाने को लेकर कुछ सुझाव भी दिये।

पिंपरी-चिंचवड : भारत बंद की पृष्ठभूमि पर मनसे का अनोखा आंदोलन

[amazon_link asins=’B01DDP83FM,B01FM7GG58,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1d122292-b4e8-11e8-a8ba-ff66005d5d5b’]

आज सुबह हिंजवड़ी पहुंची सांसद सुले ने यहां के ग्राम पंचायत कार्यालय में पीएमआरडीए, एमआईडीसी, पुलिस, लोकनिर्माण विभाग,  स्थानीय ग्रामीण और हिंजवड़ी इंडस्ट्रियल असोसिएशन के अधिकारी व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में हिंजवडी की सरपंच दीपाली साखरे, जिला परिषद सदस्य शंकर मांडेकर, पिंपरी चिंचवड़ मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक मयूर कलाटे, पुणे के नगरसेवक सचिन दोडके, राष्ट्रवादी तालुकाध्यक्ष महादेव कोंढरे, पूर्व संरपच श्यामराव हुलावले, दत्ता साखरे, सागर साखरे, फ्री-अप हिंजवडी के सुधीर देशमुख, सचिन लोंढे आदि उपस्थित थे।

कोंढवा में गणपति मंडल की कमान लगाने को लेकर हुई मारपीट

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’26363898-b4e8-11e8-96c1-f1bb590a0e29′]

इस बैठक में सांसद सुले ने हिंजवड़ी की सड़कों पर बने गड्ढों को पाटने और सड़कों की दुरुस्ती के साथ ही मान से एमआईडीसी को जोड़नेवाली 100 मीटर सड़क की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए।पीएमआरडीए, एमआयडीसी हिंजवडी के किसानों को उचित मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण करने और प्रलंबित सड़कों का निर्माण करने की सूचना भी उन्होंने दी। इससे शिवाजी चौक- वाकड़ रोड पर यातायात का भार कम होने के साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात मिलने में आसानी होगी। एमआईडीसी की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के बाद सड़क खुली हो गई है, आगे भी अतिक्रमण न हो इसका ध्यान रखा जाय। पीएमआरडीए, एमआयडीसी, पुलिस मिलकर यहां की ट्रैफिक की समस्या का अध्ययन कर दीर्घकालिक उपाययोजना करने और आठ दिन में उपाययोजना की रिपोर्ट देने के आदेश भी उन्होंने दिये।