एमपीएससी के छात्र ने की राज ठाकरे से मुलाकात 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

सहायक मोटर वाहन निरीक्षक पद की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्ति रद्द करने वाले छात्रों ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। इस मामले में राज ठाकरे ने छात्रों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। 833 छात्र सहायक मोटर वाहन निरीक्षक पद की मुख्य परीक्षा और चुनाव परीक्षा पास हुए थे, लेकिन फेल होने वाले कई छात्रों ने हुए परीक्षा के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कराया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस हुए महाराष्ट्र पर मेहरबान 

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’52d887d8-c893-11e8-904b-f5f6efc677f8′]

जिससे भर्ती प्रक्रिया रुक गयी है।  अब यह मामले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में न्याय मिलने की मांग को लेकर छात्रों ने राज ठाकरे से मुलाकात की। छात्रों से मुलाकात के दौरान राज ठाकरे ने इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वाशन दिए।  उम्मीदवार मांग कर रहे हैं कि सरकार को अदालत में एक अच्छा वकील पेश करे और हमे जल्द से जल्द नौकरी में शामिल करे।