सलमान पर ‘मृगछाया’…माफीनामे पर गुजर रहा वक्त, इस बार कोरोना का हवाला 

जोधपुर. ऑनलाइन टीम 
बहुचर्चित हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामलों में मंगलवार को जोधपुर कोर्ट में हुई सुनवाई में फिल्म अभिनेता सलमान खान पेश नहीं हुये।  जोधपुर जिला एवं सेशन जिला जज राघवेंद्र काछवाल की कोर्ट में सलमान खान की ओर से उनके वकीलों ने दोनों मामलों में हाजिरी माफी पेश की।  मुंबई और जोधपुर में फैले कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे में सलमान का आना खतरे से खाली नहीं है।

22 साल पहले यानी अक्टूबर 1998 में सलमान खान पर जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। पिछले कई वर्षों इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस दौरान सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है। उधर, सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।

पर्यावरण और वन्यजीव जैसे मामले को आम तौर पर संजीदगी से नहीं लिया जाता। इन मामलों में किसी तरह की अनियमितता को लेकर न तो लोग जागरूक होते हैं, न ही प्रशासनिक तंत्र मुस्तैद रहता है। काला हिरण मामले में अगर बिश्नोई समाज तत्पर नहीं हुआ होता तो शायद यह इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता।

निश्चित रूप से इस केस का सबसे बड़ा संदेश यह है कि सिलेब्रिटी होना एक विशिष्ट जवाबदेही है, जिसका हर हाल में ध्यान रखा जाना जरूरी है। ऐसे लोग अपने लिए हर स्तर पर विशेष छूट की अपेक्षा करते हैं, जो अक्सर उन्हें मिल भी जाती है। इस प्रकरण में बिश्नोई समुदाय की चर्चा भी जरूर होनी चाहिए, जो विपरीत परिस्थितियों में भी वन्यजीवों से अपने लगाव पर डटा रहा। काले हिरणों को उस समुदाय के लोग अपने बच्चों सा स्नेह देते हैं। इस मामले में अब तक उन्होंने मजबूती से लड़ाई लड़ी है और देश को यह संदेश दिया है कि परिवेश की रक्षा प्रतिबद्धता से होती है, सिर्फ नारों और हवाई बातों से नहीं।

यही कारण है कि अदालत के तेवर सेलिब्रिटी के कारण कभी नरम नहीं हुए। सलमान खान को जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर ने 1 दिसंबर को पेश होने के आदेश दिए थे। इससे पूर्व 28 सितम्बर को सलमान को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये गये थे। 14 सितंबर को सलमान की याचिका पर काला हिरण शिकार प्रकरण व राज्य सरकार की याचिका पर आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी, अगली सुनवाई तिथि पर खुद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था। सलमान ने पहले हाजिरी माफी की अपील भी की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। अब 1 दिसंबर को भी जोधपुर कोर्ट में सलमान पेश नहीं हुये और हाजिरी माफी पेश की है।