मुकेश अंबानी अमीरों की टॉप-10 से बाहर, लेकिन घर पर खुशियों की बहार 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी की वर्तमान नेटवर्थ 76.5 बिलियन डॉलर ( 5.63 लाख करोड़ रुपये) है, जो इस वर्ष की शुरुआत में लगभग  90 बिलियन डॉलर (6.62 लाख करोड़ रुपये) से कम है। उनकी संपत्ति लगभग एक लाख करोड़ घट गई है।

बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में गिरावट आरआईएल के शेयरों में करेक्शन की वजह से है, जो कि फ्यूचर समूह की खुदरा और थोक परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए अपने सौदे की घोषणा के बाद 2,369.35 रुपये के अपने सभी समय के उच्च स्तर से लगभग 16% गिर चुका है। इसके पहले मुकेश अंबानी इस साल यानी 2020 की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे।

वैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लिए साल 2020 बेहद खुशनुमा रहा है। मुकेश और नीता अंबानी के घर इन दिनों खुशियों का माहौल छाया हुआ है। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बहू श्लोका को 10 दिसंबर को बेटा पैदा हुआ है। ऐसे में मुकेश और नीता अंबानी अब दादा-दादी बन चुके हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी के पोते का नामकरण हो गया है। अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपने बेटे का नाम ‘पृथ्वी आकाश अंबानी’ रखा है। इस नाम की आधिकारिक घोषणा अंबानी परिवार ने की है। बता दें कि बयान में ये कहा गया है कि मुकेश अंबानी के बेटे का नाम आकाश है और इस वजह से उन्होंने अपने पोते का नाम पृथ्वी रखा है।