Mumbai Crime | CISF की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मची खलबली

मुंबई – Mumbai Crime | सीआईएसएफ़ (CISF) (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स) की एक महिला कोंस्टेबल (lady constable) ने सोमवार दोपहर को अपने एंटोपहिल स्थित ओफ़िशियल क्वार्टर में आत्महत्या (suicide) कर ली। कोंस्टेबल का नाम यास्मिन हैदर अली (Yasmin Haider Ali) बताया जा रहा है जिसकी उम्र 27 साल है। अंटोप हिल पुलिस (Antop Hill Police) के सूत्रों ने बताया की कल (Mumbai Crime) जब यास्मिन के पति ने कई बार फ़ोन किया और यास्मिन ने फ़ोन नहीं उठाया तब उसने अपने परिचित दूसरे कोंस्टेबल को फ़ोन कर पता लगाने को कहा।

कोंस्टेबल ने जाकर यास्मिन के घर का दरवाज़ा खोला तो पता चला की घर के अंदर के कमरे में उसने अपनी ओढ़नी से पंखे से आत्महत्या कर ली है। इसके बाद तुरंत ही लोकल पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई और यास्मिन को सायन अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली यास्मीन हैदर अली सीएसएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी। पुलिस को जांच के दौरान यास्मिन के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया की जो सुसाइड नोट मिला है वो सिर्फ़ एक लाइन का है जिसने लिखा है, ”मेरे घर वालों को कुछ मत करना निशा प्लीज़” |

Bhosari Land Scam | एकनाथ खडसे की पत्नी को ईडी का फिर से नोटिस; ‘इस’ मामले में होगी पूछताछ

 जिला दुग्ध संघ की पूर्व अध्यक्ष मंदाकिनी खडसे (Mandakini Khadse) को पुणे (Pune) में भोसरी भूखंड खरीद मामले (Bhosari Land Scam) में ईडी (ED) के माध्यम से एक और नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में बुधवार (18 दिसंबर) को ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, इस मामले (Bhosari Land Scam) में खडसे के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Chowdhary) को गिरफ्तार कर लिया गया है।