मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, ये गेंदबाज हुआ आईपीएल से बाहर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – फ्रेंचाइजी हर साल अपने टीम को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कुछ-कुछ नए खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करते है। हालांकि खिलाडि़यों के चोट व अनफिट हमेशा से मालिकों का सिरदर्द बढ़ाता है। आईपीएल 2019 का सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इससे पहले ही मुंबई इंडियंस कई परेशानियों से घिर गई है। टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के पहले छह मैच में नहीं खेलने के बाद अब एक और तगड़ा झटका टीम को लग गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने एड़ी में चोट के कारण आईपीएल-12 से बाहर हो गए हैं। मिलने को मुंबई ने पिछले साल नीलामी में 75 लाख रुपए में खरीदा था। मुंबई इंडियंस ने अब तक एडम मिलने की चोट के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट की माने तो मुंबई ने कीवी गेंदबाज के विकल्‍प के रूप में वेस्‍टंइडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को चुना है। मुंबई की टीम जल्‍द ही जोसेफ से करार कर सकती है। मुंबई को गुरुवार को ही तगड़ा झटका लगा था जब श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पुष्टि की थी कि वह लीग के पहले छह मुकाबले नहीं खेलेंगे। मलिंगा का ध्‍यान आगामी 2019 विश्‍व कप पर लगा है, जिसकी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में हिस्‍सा लेंगे। ऐसी रिपोर्ट मिली है कि श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने खिलाडि़यों से कहा है कि विश्‍व कप में खेलने के लिए उन्‍हें घरेलू सुपर प्रोविंशियल वन-डे टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेना होगा।

बता दें कि मुंबई के पास अब सिर्फ तीन विदेशी तेज गेंदबाज हैं- न्‍यूजीलैंड के मिचेल मैक्‍लेनाघन और ऑस्‍ट्रेलिया के जेसन बेहरनडोर्फ व बेन कटिंग। मुंबई पहला टीम नहीं है जिससे आईपीएल शुरू होने से पहले ही झटका लगा है। इस क्रम में कोलकाता और चेन्नई भी शामिल है। शिवम मावी, एनरिच नॉर्टजे और कमलेश नागरकोटी सभी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी है। ये सब भी चोट के कारण पुरे आईपीएल से बाहर हो गए है। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लुंगी नगिडी (भी चोट के कारण पुरे आईपीएल से बाहर हो गए है।