मुंबई: पनवेल जा रही लोकल ट्रेन आग की चपेट में, पूरे वाशी रेलवे स्टेशन को खाली कराया गया 

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- आज सुबह (बुधवार) को मुंबई के व्यस्ततम वाशी रेलवे स्टेशन में एक बड़ी आग की घटना होते-होते बच गई है. बुधवार को वाशी रेलवे स्टेशन पर पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन अचानक आग की चपेट में आ गई. धीरे-धीरे यह आग तेजी से फैलने लगी. इसके बाद तुरंत सुरक्षा के लिहाज से पूरे वाशी रेलवे स्टेशन को खाली कराया गया. तेजी से आग फैलता देख स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. सभी यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर भागने लगे. लेकिन त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ी आगजनी की घटना पर नियन्त्रण पा लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह आग आग पेंटोग्राफ में लगी थी, जिसे बुझाने के पहले पूरे रेलवे स्टेशन की बिजली आपूर्ति कट दी गई. बताया जा रहा है किसी ने पेंटोग्राफ में बैग फैंक दिया था, जिसके बाद आग भड़की.

हालांकि राहत की बाद यह है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

इस घटना के बाद लगभग 12 मिनट तक के लिए इस लाइन की सभी रेलवे सेवाएं बाधित रही, लेकिन अब रेल सेवा सुचारू रूप से जारी है.