Mumbai Mantralaya News | पुलिस पत्‍नी की आवाज सरकार तक नहीं पहुंची ; मंत्रालय के सामने जहर पीने वाली महिला की उपचार के दौरान मौत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Mumbai Mantralaya News | मंत्रालय के सामने जहर पीकर आत्‍महत्‍या का प्रयास करने वाली पुलिस पत्‍नी संगीता डावरे की उपचार के दौरान मौत हो गई. उनका पुणे के ससून हॉस्‍पिटल में उपचार चल रहा था. संगीता के पति मुंबई पुलिस विभाग में तैनात है. उनका ड़यूटी के दौरान एक्‍सीडेंट हो गया था. उसके बाद डॉक्‍टरों द्वारा उनका सही तरह से उपचार नहीं किए जाने का आरोप संगीता डावरे ने लगाया था. इसके बाद उन्‍होंने डॉक्‍टरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से संगीता ने सीधे मंत्रालय के सामने जहर पीकर आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया था. (Mumbai Mantralaya News)

 

संगीता डावरे व उनके पति हनुमंत डावरे मुंबई पुलिस विभाग में कार्यरत थे. पामबीच मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान एक तेज गति से आई इनोवा कार ने बैरिकेट़स को तोड दिया था. इसी कार से संगीता के पति कुचले गए थे. इस घटना में उनका हाथ और पैर गंभीर रुप से जख्‍मी हो गया था. इनोवा कार के चालक ने ड्राइविंग के वक्‍त शराब पी रखी थी. उन्होंने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कार चालक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.

 

दुर्घटना के लिए जिम्‍मेदार वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग संगीता कर रही थी. लेकिन कई बड़े अधिकारी और खास लोगों से मिलने के बाद भी उसके खिलाफ आवश्‍यक कार्रवाई नहीं हुई. वाहन चालक पर कार्रवाई करने के बजाए नेरुल पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इस वजह से संगीता डावरे हताश हो गई थी. पति के ड्यूटी पर होने के बावजूद पुलिस विभाग से न्‍याय नहीं मिलता देखकर उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की चेतावनी दी थी. संगीता की चेतावनी को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया. इसलिए उन्‍होंने मंत्रालय के सामने जहर पीकर आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया.

 

दुर्घटना से संगीता के पति अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए है. हाथ पैर गंभीर रुप से जख्‍मी होने और उचित उपचार नहीं मिलने के कारण दुर्घटना के साल बीतने के बाद भी वे चल नहीं पाते है. साथ ही उन्‍हें आज तक उपचार के पैसे भी नहीं मिले है.

 

बिल की फाइल अब तक पुलिस विभाग द्वारा मंजूर नहीं करने का आरोप संगीता ने लगाया था. इस वजह से उन्‍होंने आत्‍महत्‍या करने की चेतावनी दी थी. चेतावनी देने के बावजूद इसे गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण संगीता की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस पत्‍नी को न्‍याय नहीं मिलने पर हर तरफ से इसे लेकर नाराजगी व्‍यक्‍त की जा रही है.

 

Web Title :- Mumbai Mantralaya News | police wife sangeet davre died who attempted suicide mantralaya pune crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Vh1 Supersonic | भारत का अपना बहु-शैली संगीत और जीवन शैली महोत्सव, वीएच1 सुपरसोनिक, पुणे लौटा

Resham Sahani | रेशम सहानी ने फराज में नए लोगों को लाने के लिए हंसल मेहता की प्रशंसा की

अभिनेता वरुण भगत ने छोड़ दिए सभी के पास्सेने, देखिये अभिनेता की यह ५ इंटेंस वर्कआउट वीडियो जो आपको भी कर देगा प्रेरित

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने छोड़ा अनुष्का शर्मा और सलमान खान को पीछे, बानी सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री 62.8 मिलियन फॉलोअर्स से