Pune Crime News | पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे को गोली मारकर जान से मारने की धमकी, 30 लाख की रंगदारी मांगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे का पोलिटिकल करियर बर्बाद कर गोली मारकर जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में समर्थ पुलिस स्‍टेशन में अज्ञात व्‍यक्‍ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना भवानी पेठ में मंगलवार की दोपहर 3 से शाम पौने सात बजे के दौरान हुई. (Pune Crime News)

 

इस मामले में अविनाश बागवे ने समर्थ पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता अविनाश बागवे पूर्व मंत्री रमेश बागवे के बेटे है. वे कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक है. वे मंगलवार की दोपहर जब घर में थे तो उन्‍हें एक व्‍यक्‍ति ने फोन करके मैसेज भेजा. इसमें उन्‍हें गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गई. उसने मैसेज में बताया कि वे सात लोग है. हमारे दो लोगों को अंदर किया तो भी अन्‍य लोग आपके घर व कार्यालय के बाहर होंगे. साथ ही चुनाव में खडे नहीं होने देने और राजनीतिक जीवन बर्बाद करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. इस घटना के बाद बागवे ने तुरंत क्राइम ब्रांच संपर्क कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एंटी एक्‍सर्टार्शन टीम के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर मानकर मामले की जांच कर रहे है.

 

पिछले सप्‍ताह भाजपा के महासचिव गणेश बीडकर को फोन कर रंगदारी मांगने की घटना सामने आई थी. इससे पूर्व साइबर ठग ने पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल का मोबाइल हैक कर उनके दोस्‍त से 5 करोड की मांग की थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ़तार किया गया था.

 

Web Title :- Suresh Hemnani Appointment of Suresh Hemnani as member of Maharashtra Rajya Sindhi Sahitya Akademi

 

इसे भी पढ़ें

 

Vh1 Supersonic | भारत का अपना बहु-शैली संगीत और जीवन शैली महोत्सव, वीएच1 सुपरसोनिक, पुणे लौटा

Resham Sahani | रेशम सहानी ने फराज में नए लोगों को लाने के लिए हंसल मेहता की प्रशंसा की

अभिनेता वरुण भगत ने छोड़ दिए सभी के पास्सेने, देखिये अभिनेता की यह ५ इंटेंस वर्कआउट वीडियो जो आपको भी कर देगा प्रेरित

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने छोड़ा अनुष्का शर्मा और सलमान खान को पीछे, बानी सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री 62.8 मिलियन फॉलोअर्स से