Mumbai : धारावी में लगातार दूसरे दिन कोरोना का एक भी केस नहीं

मुंबई : ऑनलाइन टीम – देश के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में कोरोना पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। यहां लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए। फिलहाल यहां कोविड-19 महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 11 है। अधिकारी के अनुसार, धारावी क्षेत्र में अब तक कोविड-19 के 6,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इस क्षेत्र में इस महामारी का पहला मामला पिछले साल एक अप्रैल को आया था और इस साल दूसरी लहर के दौरान आठ अप्रैल को सर्वाधिक 99 मामले सामने आए थे। ढाई वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैली धारावी में झुग्गियां और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां हैं। इस क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं। इधर महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 351 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,25,488 हो गए।