Mumbai-Pune Expressway | मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर नियमों की ऐसी-तैसी, खुलेआम लेन कटिंग

मुंबई (Mumbai News), 12 जुलाई : पनवेल (Panvel) और पुणे आरटीओ कार्यालय (Pune RTO Office) के तहत पुणे-मुंबई हाईवे (Mumbai-Pune Expressway) पर चलाई गई छह दिनों की विशेष कार्रवाई में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इनमे भारी वाहनों दवारा खुलेआम लेन कटिंग और ओवरस्पीड की जानकारी सामने आई है। ढेकु (Dheku) गांव से सटे हाईवे में निश्चित किये गए ब्लैक स्पॉट (black spot) पर पुणे (Pune) और पनवेल आरटीओ कार्यालय Panvel RTO Office) टीम दवारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई है। (Mumbai-Pune Expressway | Rise in traffic rules violations, Highway lane cutting by heavy vehicles increases)

 

मुंबई-पुणे हाईवे (Mumbai-Pune Highway) में होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकने (Avinash Dhakne) ने 6 दिनों की विशेष कार्रवाई मुहीम चलाने का आदेश दिया था। 5 जुलाई को कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। 10 जुलाई तक 6 दिनों की कार्रवाई मेर 760 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनमे से 533 मामले केवल हाईवे (Highway) के लेन कटिंग से जुड़ा था। जबकि 114 मामले ओवरस्पीड से जुड़ा था।

 

इसके अलावा ओवरलोड (overload) के 44, हेलमेट (Helmet) के 7, सीटबेल्ट (Seat belt) के 8, टैक्स (Tax) के 6, नो एंट्री (No Entry) के 3, बस (Bus) 16, रिफ्लेक्टर (reflectors) 27, फिटनेस (fitness) 13, पीयूसी (PUC) 14, हॉर्न (Horn) 23, उड़ीसा वाहन (Orissa Vehicles) 26, ब्लैक फिल्म (black film) 4 शामिल थे।

यह जानकारी परिवहन आयुक्त कार्यालय (Transport Commissioner’s Office) दवारा दी गई है।

 

 

Vaccination in Maharashtra | महाराष्ट्र : मुंबईवासियों के लिए वेक्सीनेशन को लेकर एक अच्छी खबर

 

Lightning Strikes | बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 49 लोगों की मौत