Mumbai-Pune Highway Accident | मुंबई-पुणे हाईवे में सड़क पार करने के दौरान डंपर के नीचे आ जाने से एक की मौत

तलेगांव दाभाड़े (Talegaon Dabhade), 17 अगस्त : पुणे-मुंबई हाईवे (Mumbai-Pune Highway Accident) पर सड़क पार करने के दौरान डंपर (dumper)के नीचे आ जाने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई।  यह दुर्घटना (Mumbai-Pune Highway Accident) पुराने हाईवे पर तलेगांव खिंडी विजय मारुती मंदिर के पास मंगलवार की सुबह 10 बजे घटी।  मृतक का नाम सिद्धार्थ इरन्ना मुच्छंडी (Siddharth Eranna Muchhandi) (उम्र 45, नि – नीलकंठनगर, तलेगांव दाभाड़े ) है।  वह रंग रोगन का काम करने वाला कुशल कारीगर था।

इस घटना में डंपर चालक भी मामूली जख्मी हो गया है।  पुलिस (Police) ने उसे कस्टडी में ले लिया है।  इस विचित्र दुर्घटना की वजह से इस मार्ग में जाम लग गया था।

पुलिस सब इंस्पेक्टर अनिकेत हिरवरकर (Police Sub Inspector Aniket Hirvarkar) से मिली जानकारी के अनुसार वडगाव के किनारे से पुणे (Pune) की दिशा में जा रही डंपर नेशनल हैवी कंपनी के पास छेद सड़क के पास आई।  इस दौरान पैदल जा रहे व्यक्ति को बचाने में डंपर पलट गई।  इस घटना (Road accident) में सड़क पार कर रहे  सिद्धार्थ इरन्ना मुच्छंडी डंपर के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  इस छेद रास्ता को बेरीकेट्स डालकर वाहनों और आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।  इसके बावजूद लोग दो बेरीकेट्स पार कर सड़क पार करते है।

छेद रास्ता में अचानक से लोग नज़र आने पर वाहन दवारा तेज़ गति से ब्रेक मारा जाता है।  इसलिए यहां पहले भी छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। सजग नागरिक मंच ने इस सड़क को स्थाई रूप से बंद करने की मांग की है।

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है।  मामले की जांच सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर भास्कर जाधव (Senior Police Inspector Bhaskar Jadhav) के मार्गदर्शन में अनिकेत हिरवरकर कर रहे है।

 

 

Maharashtra Lockdown | महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की संभावना है क्या? राष्ट्रवादी के मंत्री ने दिया सीधा जवाब

Pune News | पूर्ण वैक्सीन वालों को अब पुणे में बिना  RT PCR के एंट्री; जाने पुणे में प्रवेश के नए नियम