मुंबई : पुरानी दुश्मनी को लेकर ‘इस’ युवा क्रिकेटर की हत्या 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन  – युवा क्रिकेटर के तौर पर पहचान रखने वाले राकेश अंबादास पवार (35 ) की गुरुवार की रात तीन लोगों ने पेट्रोल पम्प के सामने हत्या कर दी । पुलिस ने बताया है कि तीनो हत्यारों की पहचान कर ली गई है । राकेश गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने दोस्तों के साथ टू व्हीलर पर महावीर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भराने के लिए आया था । वहां से निकलते वक़्त तीन युवकों ने उसे रोका और उसकी पिटाई करने  लगे । इस दौरन सिर पर हमला करने की वजह से उसकी मौत हो गई ।
पुराने विवाद में हत्या 
पुलिस का अनुमान है कि राकेश की हत्या पुरानी दुश्मनी को लेकर की गई हैं । तीनों हत्यारों की पहचान हो गई है।  तीनों राकेश की पहचान वाले है । सभी एक ही क्षेत्र के  रहने वाले है । उनका पिछले कुछ महीनों से  विवाद चल रहा था । राकेश के भाई की दुर्घटना हुई थी । इस दुर्घटना में तीनो आरोपियों के शामिल होने का आरोप राकेश ने लगाया था । इसी बात को लेकर दोनों तरफ से पिछले कुछ दिनों से विवाद जारी था । हत्या की खबर मिलने पर भांडुप पुलिस घटनास्थल पहुंची। रक्त से लथपथ  राकेश को सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया । लेकिन काफी रक्त बहने की वजह और सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती करने से पहले ही डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का सुराग मिला 
भांडुप पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप और आसपास के सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है । पुलिस ने हमलावरों को पहचान लिया हैं । तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग अलग टीमें तैयार किया गया है । कुछ टीम को राज्य के बाहर भी भेजा गया है ।
एक अच्छा क्रिकेटर था राकेश 
राकेश भांडुप के चंदनवाड़ी विलेज रोड में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था । राकेश एक अच्छा क्रिकेटर था । उसने कई जिला स्तरीय स्पर्धा में भाग लिया था । फ़िलहाल वह छोटे बच्चों को ट्रेनिंग देता थ । शुक्रवार  की शाम राकेश का अंतिम संस्कार किया गया ।