मुंबईकरों  के  सेमी एसी लोकल का सपना टूटा 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – एसी लोकल और सामान्य लोकल के बीच पड़े सेमी एसी लोकल (6 एसी-6 जनरल  ) तकनीकि दिक्क्तों के कारण फंस गयी है, ये साफ हो गया है। सेमी एसी लोकल का कांसेप्ट का रिसर्च डीजाइन एंड स्टैण्डर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ ) को पूरी तरह से मंजूरी नहीं मिली है। इसके कारण मुंबईकरों को सेमी लोकल एसी से यात्रा करने का सपना अभी भी काफी दूर नज़र आ रहा है।

एसी लोकल के कारण जनरल लोकल की फेरियां रद्द की जा रही थी। इसलिए सामान्य मुंबईकरों सहित रेलवे यात्री संघटना एसी लोकल को लेकर अपने विरोध पर डटे हुए है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए सस्ती सेमी एसी लोकल शुरू करने की मांग यात्रियों की लंबे समय से रही है। रेलवे प्रशासन ने सेमी एसी लोकलचलाने की इच्छा जाहिर की है। लेकिन कांसेप्ट को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से एसी लोकल के नहीं चलने की चर्चा थी। शनिवार को हुए कार्यकर्म में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आखिरकार इसे कबूल कर लिया है। गोयल ने कहा कि सेमी एसी लोकल के लिए नई टेक्नोलॉजी की जरुरत है। इस टेक्नोलॉजी पर आरडीएसओ दवारा काम जारी है। सेमी एसी लोकल के कांसेप्ट को आरडीएसओ से पूरी तरह मंजूरी नहीं मिली है।

रेलवे बोर्ड ने मुंबईकरों के लिए कुल १२ एसी लोकल देने का निर्णय लिया है। इनमे से मध्य और पश्चिम रेलवे में से प्रत्येक को 6 लोकल देने का निर्देश आईसीएफ को दिया गया है। रेलवे बोर्ड की सूचना के अनुसार आईसीएफ में एसी लोकल बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। यह जानकारी आईसीएफ के अधिकृत अधिकारियों ने दी। जबकि  सेमी एसी लोकल बनाने से आईसीएफ ने मना कर दिया है।

देश की पहली एसी लोकल पश्चिम रेलवे दवारा चलाई जा रही है। जल्द दूसरी एसी लोकल पश्चिम रेलवे में दाखिल होगी। इस संबंध में पश्चिम रेलवे के महाव्यवस्थापक अनिल कुमार गुप्ता से संपर्क किया गया था, उन्होंने कहा कि पश्चिम रेलवे में  मार्च के आखिर तक दूसरी एसी लोकल आ जायगी।