Mumbra Panvel Highway | शिलरोड 3 दिनों से पानी के नीचे ; मुंब्रा-शिल-पनवेल रोड अनिश्चित काल के लिए बंद

 

ठाणे, 19 जुलाई : ठाणे जिले के मुंब्रा-पनवेल हाईवे (Mumbra Panvel Highway) ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई  है (Closed for travel)।  मुंब्रा और शिलफाटा परिसर में ज्यादा बारिश होने की वजह (Mumbra Panvel Highway) से पानी सड़क पर आ गया  है।  इतना ही नहीं शिलफाटा से नाइस  वर्ल्ड बिल्डिंग से खान कम्पाउंड का क्षेत्र पूरी तरह से पानी के नीचे (Road under water) चला गया है. मुंब्रा, शिलफाटा व पारसिक डोंगररांग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुंब्रा-पनवेल हाईवे पर लगातार पानी बह रहा है।  ठाणे पुलिस (Thane Police) ने नागरिकों से अपील की है कि जरूरत न हो तो घर से बाहर नहीं निकले।

हमेशा ट्रैफिक जाम को लेकर चर्चा में रहे शिल रोड इस मानसून में काफी चर्चा में आ गया है।  लेकिन इस बार यह चर्चा जाम के लिए नहीं बल्कि बारिश के पानी के कारण हो रहा है।  पिछले 3 दिनों से  यह सड़क पानी के नीचे है।  लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण शिलरोड पूरी तरह से पानी के नीचे चला गया है।  इसकी वजह से भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है।  लगातार बारिश होने से कुछ जगहों पर छाती से ऊंचाई तक पानी जमा हो गया है।

रविवार की शाम 4 बजे के बाद शिलरोड पर प्रलयकारी स्थिति देखने को मिली।  कई गाड़ियां पानी में बहकर फंसी हुई नज़र आई।  सोमवार को भी यही स्थिति है. नाइस वर्ल्ड बिल्डिंग से खान कंपाउंड तक  अभी भी भारी मात्रा में पानी जमा है। शिलरोड का सीमेंटीकरण होने की बावजूद  यहां पर पानी नीचे नहीं जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने  की है।  सीमेंटीकरण करते वक़्त पहाड़ी से आने वाले बारिश के पानी के निकलने के लिए बने ड्रेनेज लाइन और गटर पूरी तरह से बंद हो गए है।  साथ ही इस क्षेत्र में गैर क़ानूनी निर्माण कार्य काफी बढ़ गया है।  इसका असर सभी पर हो रहा है।  पहाड़ से आने वाले पानी को निकलने का कोई रास्ता नहीं होने की वजह से जब पानी रुकता है तब यह पानी अपने आप धीरे धीरे काम होता जाएगा। तभी इस मार्ग के शुरू होने की संभावना है।  इतने दिनों तक पानी के नीचे रहने से सड़क की क्या हालत होगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।