Murlidhar Mohol Kasba Rally | भाजपा का गढ़ रहे कसबा में मुरलीधर मोहोल की रैली, युवा मतदाताओं में उत्साह

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Murlidhar Mohol Kasba Rally | पुणे लोकसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार में निकली बाइक रैली में युवा मतदाताओं से भारी रिस्पांस मिल रहा है. भाजपा के गढ़ के तौर पर पहचाने जाने वाले कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुरलीधर मोहोल की रैली निकाली गई. इस रैली में युवा मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. साथ ही नागरिकों की तरफ से मुरलीधर मोहोल का जोरदार स्वागत किया गया. (Murlidhar Mohol Kasba Rally)

राष्ट्रभूषण चौक से शुरू हुई यह रैली पंचहौद चौक से आगे सरल शीतलादेवी चौक, सुबेदार तालीम, नेहरू चौक, सुभान शाह दरगाह, फुलवाला चौक, कस्तुरे चौक, जानाई मला, लोहियानगर पुलिस चौकी मार्ग होकर समता भूमि की तरफ गई. इसके बाद चांदतारा चौक, घोरपडे पेठ पुलिस चौकी, दलाल चौक, मीठगंज पुलिस चौकी, मोमिनपुरा, ननावरे चौक, कर्मशाला कोठी मार्ग होकर आगे बढ़ी और आखिर में एकबोटे कॉलोनी में इसका समापन हो गया.

इस मौके पर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रैली में दूसरे भाग के लोग भी शामिल हुए. यहां भी युवा मतदाताओं में उत्साह कम नहीं था. अन्य रैली की तरह मिलने आने वाले मतदातओं के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. प्रत्येक को प्रत्यक्ष मिलकर कुछ कहना था. उनकी कुछ समस्या थी, जबकि कुछ लोग केवल प्रेम से मिलना चाहते थे. सभी की बातें सुनी और आश्वस्त किया और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. देश में फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की विभिन्न योजनाओं की हवा बह रही है, उसे वैसे ही बहने दे और अपने शहर, निर्वाचन क्षेत्र को कई चीजें मिले इसके लिए मतदान करने की अपील की.

Murlidhar Mohol | मुला मुठा होगा सुंदर और प्रदूषण मुक्त : मुरलीधर मोहोल