Murlidhar Mohol | सार्वजनिक ट्रैफिक के सक्षमीकरण के लिए मेट्रो का विस्तार करेंगे– मुरलीधर मोहोल

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | सार्वजनिक ट्रैफिक व्यवस्था के समक्षीकरण के लिए मेट्रो रुट का विस्तार करेंगे. इसे पीएमपी, एसटी, रिक्षा इन ट्रैफिक साधनों से जोड़ेंगे. इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था गतिमान होगी. प्रदूषण और ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति पाने में मदद मिलेगी. यह विश्वास पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किए. (Murlidhar Mohol)

वडगांवशेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कलस, धानोरी, विश्रांतवाडी, फुलेनगर परिसर में मोहोल की प्रचार फेरी का आयोजन किया गया था. इस प्रचार फेरी में विधायक सुनील टिंगरे, पूर्व विधायक जगदीश मुलीक, बापू पठारे, सतीश मस्के, योगेश मुलीक, अनिल टिंगरे, डॉ. सिद्धार्थ धेंडे, मंगेश गोले, अशोक कांबले, शंकर संगम, रेखा टिंगरे, शशिकांत टिंगरे, ऐश्वर्या जाधव शामिल हुए थे.

मोहोल ने इस मौके पर कहा कि एक दशक से अधिक समय से पुणे मेट्रो पेंडिंग थी. भाजपा के सत्ता में आने के बाद स्वारगेट से पिंपरी और वनाज से रामवाडी के बीच मेट्रो के पहले फेज का भूमि पूजन और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ. शिवाजीनगर-हिंजवडी मेट्रो का काम भी तेजी से जारी है.

मोहोल ने कहा कि तय समय में शहर के लिए मजबूत सार्वजनिक ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की जरुरत थी और मेट्रो के जरिए हम यह पूरी कर रहे है. यह व्यवस्था और व्यापक और मजबूत करने के मकसद से मेट्रो का विस्तार करना उतना ही आवश्यक है. नये रुट में स्वारगेट से कात्रज 5.4 किमी, पिंपरी से निगडी 4.4 किमी, वनाज से चांदनी चौक 1.5 किमी, रामवाडी से वाघोली 12 किमी, हडपसर से खराडी 5 किमी,
स्वारगेट से हडपसर 7 किमी, स्वारगेट से खडकवासला 13 किमी और एसएनडीटी से वारजे 8 किमी का रुट शामिल है.

Indrani Balan Foundation | ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’द्वारा ‘एसएनडीटी‘को 60 कम्प्यूटर का उपहार; युवा उद्यमी पुनीत बालन के हाथों कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन (Video)