Murlidhar Mohol | गढ़ किलों का संवर्धन करूंगा – मुरलीधर मोहोल

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों से कभी भी समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही राज्य के गढ़ों और दुर्ग के संवर्धन का काम कर्तव्य की तरह मैं करूंगा. यह आश्वासन महायुति के अधिकृत उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने दिया है. (Murlidhar Mohol)

सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित हिंदू जनसंवाद सम्मेलन में मुरलीधर मोहोल बोल रहे थे. पुणे शहर के 27 हिंदूवादी संगठनों की ओर से मुरलीधर मोहोल के समर्थन में हिंदू जनसंवाद सम्मेलन का आयोजन बालगंधर्व नाट्यगृह में किया गया था. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा और नागरिक उपस्थित थे.

छत्रपति श्री शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज और प्रभुत श्रीराम की प्रतिमा के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. प्रमुख वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री शंकरजी गायकर ने श्रीराम मंदिर के संघर्ष का जिक्र करते हुए हिंदू के तौर पर संगठित रहने की अपील की.

महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर माहोल ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी के काम की प्रशंसा करते हुए पुणे की संस्कृति की रक्षा और विकास की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि यूनेस्को के वैश्विक विरासत की सूची में मान्यता मिलने पर भारत सरकार की तरफ से शिवाजी महाराज के काल के 12 किलो का नामांकन भेजा गया है. रायगढ़ के साथ साल्हेर किला, शिवनेरी किला, लोहगढ़, खांदेरी किला, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजयदुर्ग, सिंधुदुर्ग और तमिलनाडु का जिंजी किला इसमें शामिल है. वर्ष 2024-2025 के लिए केंद्र सरकार से भारतीय मराठी सेना का प्रस्ताव यूनेस्को के पास भेजा गया है.

इस सूची में अधिकांश किले सहयाद्रि परिसर के है. सतरहवीं से उन्नीसवीं सदी के दौरान बनाए गए इन किलों के जरिए मराठा राज सामरिक सेना के शक्ति का अवलोकन होता है. इसके अलावा कई और किलों की मदद से शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना की थी. इन किलों का जतन, संवर्धन का काम मैं कर्तव्य की भावना से करुंगा. सम्मेलन में किशोर चव्हाण, पराग ठाकुर, दीपक नागपुरे, स्वप्निल नाइक, लोकेश कोंढरे, संजय भोसले, किशोर येनपुरे, श्रीकांत शिलीमकर, अनिकेत हरपुडे ने मुरलीधर मोहोल को समर्थन देने की घोषणा कर अपनी राय व्यक्त की. कार्यक्रम का सूत्र संचालन महेश पवले ने किया.

Chandrakant Patil | हार सामने नजर आने की वजह से संविधान बदलने की बात! चंद्रकांत पाटिल का कांग्रेस पर जोरदार हमला

Murlidhar Mohol Rally On Sinhagad Road Pune | महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल की सिंहगढ़ रोड की रैली को मिला भारी रिस्पांस (Video)