मुजफ्फरपुर कांड : स्वीपर ने कहा ब्रजेश के कहने पर दो बच्चियों के शव को दफ़नाया 

मुज़फ़्फ़रपुर | समाचार एजेंसी – बालिका गृहकाण्ड में सीबीआय ने लगातार तीसरी बार मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के रिश्ते के मां रामानुज ठाकुर व बालिका गृह के स्वीपर से पूछताछ के बाद दोनों को पोक्सो कोर्ट में पेश किया. सीबीआई के आवेदन के बाद रामानुज ठाकुर एवं कृष्णा राम को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया.

जेल जाने से पूर्व कृष्णा राम ने कहा कि उसने ही ब्रजेश ठाकुर के कहने पर दो बच्चियों के सवो को बोरे में बंद कर अखाड़ा घाट पुल के नीचे फेंका था, हालांकि पूछताछ में उसने इस बात को स्वीकार किया था, जिसके बाद सीबीआई ने शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अखाड़ा घाट नदी में शव की तलाश की थी, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका था.

बिहार : पोते ने दादी को जमीं में दफनाया 
 
पटना – बार के दरभंगा जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला है जो गर्दन तक जमीं में दफ़न है जो कि बाहर निकालने के लिए लोगो से गुहार लगा रही है. एक समाचार पत्र के अनुसार बुजुर्ग महिला के पोते और उनके परिवार के सदस्यों ने उसे जमीन में दफनाया था. बुजुर्ग महिला की पहचान अमलेश देवी के रूप में हुई है. महिला की उम्र 60 साल है जो विधवा है और वह बिहार के समधपुर गांव में रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है वो हमेशा भटक जाती है.

बहेरी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने कहा कि यह को गंभीर मामला नहीं है, यह वीडियो 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पोस्ट किया गया था और महिला रूप  अस्थिर है.