पुणे के सर्वांगीण विकास पर मेरा सारा फोकस : गिरीश बापट

पुुुणे : समाचार ऑनलाइन – मैं राजनैतिक क्षेत्र में प्रगति के लिए नहीं बल्कि केंद्र से अधिकाधिक फंड उपलब्ध कराने व पुणे के सर्वांगीण विकास हेतु लोकसभा में गया हूं। मैं नगरसेवक, विधायक एवं मंत्री के रूप में पुणे के विकास हेतु प्रयासरत रहा। इसके जरिए कुछ मुद्दे हल किए गए, मगर पुणे के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसलिए सांसद के रूप में मेरी जिम्मेदारी में भारी वृद्धि हुई है।फ यह राय पुणे के निवनिर्वाचित सांसद गिरीश बापट ने व्यक्त की।

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को विधायक एवं मंत्री पद का इस्तीफा सौंपा। पुणे मनपा में तीन बार नगरसेवक, स्थायी समिति के अध्यक्ष तथा कसबा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार चुनाव जीते गिरीश बापट राज्य सरकारर में फूड सप्लाई, ग्राहक सुरक्षा, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन तथा संसदीय कार्य मंत्री पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

हिंजवड़ी से शिवाजीनगर के बीच मेट्रो कार्यों को मंजूरी दिलाने का प्रयास उन्होंने कहा, पुणे के सर्वांगीण विकास हेतु पालकमंत्री के रूप में पीएमआरडीए की स्थापना, पुणे के डीपीआर को मंजूरी, पुणे मेट्रो, नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लोहगांव एयरपोर्ट का विस्तार, हिंजवड़ी आईटी पार्क में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने हेतु वैकल्पिक सड़क का निर्माण, जायका प्रोजेक्ट, 24 घंटे वाटर सप्लाई योजना, मुंढवा जैकवेल प्रोजेक्ट का रिनोवेशन आदि कई प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करने का प्रयास मैंने किया। प्रधानमंत्री के हाथों पुणे मेट्रो के पहले चरण के कार्यों के उद्घाटन के बाद हिंजवड़ी से शिवाजीनगर के बीच दूसरे चरण को भी केंद्र सरकार से मंजूरी दिलाने का प्रयास किया व यह कार्य शुरू कर  दिया गया है।

रिंग रोड का निर्माण कर शहर से ट्रैफिक जाम की समस्या को स्थायी रूप से दूर करने का प्रयास कर रहा हूं। फूड सप्लाई मिनिस्टर के रूप में भी मैंने कई समाजोपयोगी निर्णय लिए। इस विभाग के माध्यम से शहर में सभी वर्गों के लोगों को उचित मूल्य पर अनाज का वितरण किया जाता है। सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को सक्षम बनाने के लिए पिछले साल से ई-पास द्वारा अनाज का वितरण किया जा रहा है।

रियायती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा राज्य के 14 जिलों में किसानों को राशन की दुकानों पर रियायती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। नए गोदाम, होम डिलीवरी योजना, खाद्य व दवाओं के वितरण में सुलभता व पारदर्शिता लाई गई। मेरे कार्यकाल में फूड लाइसेन्स के रजिस्ट्रेशन में महाराष्ट्र पहले क्रमांक पर रहा। अनाज व दवाओं में मिलावट के खिलाफ कड़े प्रावधान करते हुए 6 महीने की जेल के स्थान पर आजीवन कारावास की व्यवस्था कराई गई।

गिरीश बापट ने कहा कि पुणेवासियों द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास व उनके ्रसहयोग के चलते ही मैं पुणे के विकास को गतिमान कर सका। पुणे के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लोकसभा में प्रयास कर अधिकाधिक फंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य मैंने निर्धारित किया है।