नागपुर में एक ही रात में तीन हत्याओं से फैली सनसनी, पुलिस के कामकाज पर उठे सवाल 

 

नागपुर : समाचार ऑनलाईन – नागपुर में बुधवार की रात अलग अलग क्षेत्रों में अपराधियों ने शहर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जंगल राज का प्रमाण दिया है. केवल चार घंटे में नागपुर में तीन अलग अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इनमे एक सब्जी विक्रेता, एक युवक और एक व्यापारी शामिल है।  पुलिस ने तीनों मामलों की जांच शुरू की है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सब्जी विक्रेता और दोस्त पर हमला 
पहली घटना नंदनवन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हसनबाग रोड में घटी. सब्जी विक्रेता मोहम्मद आसिफ शेख के ठेले पर कुछ गुंडों ने सब्जी ख़रीदा लेकिन पैसे देने से इंकार कर दिया। सब्जी विक्रेता आसिफ और उसके दोस्त इमरान सय्यद नियाज ने सब्जी के पैसे मांगे। जबकि गुंडों ने पैसे देने से इंकार करते हुए उन्हें मारने लगे. गुंडों ने चाकू मारकर इमरान की हत्या कर दी जबकि आसिफ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
युवक और कुलर विक्रेता की हत्या 
दूसरी घटना नंदनवन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सेनापति नगर के मैदान में घटी. यहां पर विकी डहाके नाम के युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला करके हत्या कर दी. इस घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
तीसरी घटना बैरामजी टाउन परिसर के गोंडवाना चौक में घटी. यहां कूलर व्यवसायी ऋषि घोसला पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. मध्य रात्रि में ऋषि घोसला अपनी कार से घर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ हमलावरों ने उनकी कार रुकवाकर उन पर हमला किया। इस घटना में उनकी मौत हो गई.
घटना से शहर में खलबली 
एक ही रात में तीन हत्या की घटनाओं से शहर में खलबली मच गई है. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.