एनआईए को सौंपा जा सकता है नगरोटा एनकाउंटर मामला

श्रीनगर, 7 फरवरी (आईएएनएस)| नगरोटा एनकाउंटर मामला, जिसके तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था, वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा जा सकता है। यह जानकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नगरोटा टोल प्लाजा पर 31 जनवरी को पुलिस ने आतंकवादियों को ले जा रहे एक ट्रक को रोका था, जिसके बाद हुए एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था।

ट्रक को पुलवामा निवासी समीर डार चला रहा था, जो आदिल डार का रिश्ते में भाई है। ज्ञात हो कि 14 फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए हमले में आदिल आत्मघाती हमलावर था।

वहीं नगरोटा मामले में तीन भूमिगत कार्यकर्ता भी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी जब्त किया गया है।