नायब तहसीलदार के 200 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ग्रेजुएट्स पास करने वाले करे अप्लाई

नई दिल्ली, 25 दिसंबर – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग 200 रिक्त पदों को भरने के लिए महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित करने का रहा है. इसके लिए जारी विज्ञापन के अनुसार 200 रिक्तियों को सहायक राज्य कर आयुक्त, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी /समूह विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त/परियोजना अधिकारी, उधोग उप निदेशक, सहायक निदेशक, उप शिक्षा अधिकारी, अनुभाग अधिकारी और अन्य के लिए आवंटित किया गया है. महाराष्ट्र सरकार में नौकरी खोज रहे लोग 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते है. आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।
कुल पद
योग्यता –  आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा –  उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया- MPSC उपायुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/इंटरव्यू/ शारीरिक परीक्षण आयोजित करेगा।

आवेदन कैसे करे – उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है