प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में ‘वंचित’ ने मारी बाजी

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  विधानसभा चुनाव के लिए जहां महागठबंधन (कांग्रेस- राष्ट्रवादी कांग्रेस) और महायुति (भाजपा- शिवसेना) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी शुरू है। वहीं दूसरी ओर वंचित बहुजन आघाडी ने 22 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है। आघाडी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने पुणे में शिवाजीनगर, कोथरुड, कसबा पेठ, पिंपरी चिंचवड़ में भोसरी समेत पश्चिम महाराष्ट्र की विधानसभा की महत्वपूर्ण सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है।
पुणे में कोथरूड विधानसभा क्षेत्र से दिपक नारायण शामदिरे, शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से अनिल शंकर कुर्‍हाडे, कसबा पेठ विधानसभा क्षेत्र से मिलिंद ई. काची और भोसरी विधानसभा क्षेत्र से शहानवाला जब्बार शेख की उम्मीदवारी घोषित की गई है। उनके साथ ही 22 प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए वंचित बहुजन आघाडी ने प्रत्याशी तय करने में बाजी मार ली है। इसके विपरीत भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस गठबंधनों के बीच अब तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है।

वंचित बहुजन आघाडी के घोषित प्रत्याशियों में शिराला विधानसभा क्षेत्र से सुरेश जाधव, करवीर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. आनंद गुरव, दक्षिण कोल्हापुर विधानसभा क्षेत्र से बबनराव उर्फ दिलीप पांडुरंग कावडे, दक्षिण कराड से बालकृष्ण शंकर देसाई, कोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से बालासाहेब चव्हाण, इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से शाकिर इसालाल तांबोली, पाथर्डी- शेवगांव विधानसभा क्षेत्र से किसन चव्हाण,  कर्जत विधानसभा क्षेत्र से अरूण जाधव, औसा विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शंकरराव पोतदार, ब्रम्हपुरी विधानसभा क्षेत्र से चंदुलाल वकटुजी मेश्राम, चिमूर विधानसभा क्षेत्र से अरविंद सांडेकर, रालेगांव विधानसभा क्षेत्र से माधव कोहले, जलगांव विधानसभा क्षेत्र से शेख शफी अब्दुल नबी शेख, अहेरी विधानसभा क्षेत्र से लालसू नागोटी, लातूर शहर विधानसभा क्षेत्र से मणियार राजासाब, मोर्शी विधानसभा क्षेत्र से नंदकिशोर कूयटे, वरोरा विधानसभा क्षेत्र से एड. आमोदबावने, कोपरगाँव विधानसभा क्षेत्र से अशोक विजय गायकवाड का समावेश है।

visit : http://punesamachar.com