विधान परिषद् के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवारों के नाम घोषित

मुंबई, 20 नवंबर 

राज्य में 3 स्नातक और 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र  का चुनाव 1 दिसंबर को होगा।  औरंगाबाद, पुणे, नागपुर विभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जबकि अमरावती और पुणे विभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव हो रहा है।  इस चुनाव के लिए महाविकास आघाडी दवारा अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
महाविकास आघाडी के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी कर महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।  इसमें राष्ट्रवादी नेता जयंत पाटिल, शिवसेना नेता सुभाष देसाई और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने भारो मतों से महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है।
महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवारों का नाम 
1. अमरावती शिक्षक निर्वाचन सीट – श्रीकांत देशपांडे (शिवसेना )
2. पुणे शिक्षक निर्वाचन सीट – जयंत आसगांवकर (कांग्रेस )
3. पुणे स्तानक सीट – अरुण लाड (एनसीपी )
औरंगाबाद स्नातक सीट – सतीश चव्हाण (एनसीपी )
नागपुर स्नातक सीट – अभिजीत वंजारी (कांग्रेस )
ऐसी होगी लड़ाई 
नागपुर स्नातक सीट पर लड़ाई 
अभिजीत वंजारी (कांग्रेस ) vs संदीप जोशी (भाजपा )  vs राहुल वानखेड़े (वंचित )  vs नितिन रोंघे (विदर्भवादी उम्मीदवार )
औरंगाबाद स्नातक सीट पर लड़ाई 
शिरीष बोरालकर (भाजपा )  vsप्रवीण घुगे (भाजपा का बागी )  vs रमेश पोकळे (भाजपा के बागी )  vs नागोराव पांचाल (वंचित )  vs सतीश चव्हाण (एनसीपी )  vs ईश्वर मुंडे (एनसीपी )
अमरावती शिक्षक सीट पर लड़ाई 
श्रीकांत देशपांडे (शिवसेना )  vs नितिन धांडे  vs दिलीप निंभोरकर (शिक्षक भारती )  vs संगीता शिंदे शिक्षक संघर्ष समिति दवारा  vs प्रकाश कालबांडे (विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ )
पुणे शिक्षक सीट 
जयंत आसगांवकर (कांग्रेस )  vs उत्तम पवार (स्नातक कल्याण मंडल )