Nana Patole | कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी महापालिका का चुनाव, राहुल गांधी संग बैठक में लिया गया फैसला, नाना पटोले ने दी जानकारी

पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress state president Nana Patole) ने घोषणा की है कि राज्य में सभी नगरपालिका और स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़े जाएंगे। दरअसल नाना दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले। नाना पटोले  (Nana Patole) ने जानकारी दी है कि कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी ने उपचुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है। कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी एच.के. पाटिल (HK Patil) के साथ नाना पटोले ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।

गठबंधन सरकार (MVA) में एकजुट होने के बावजूद कांग्रेस महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश में पार्टी के भविष्य के लिए ‘मास्टर प्लान’ प्रस्तावित किया है, इसकी जानकारी आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दी।

राहुल गांधी के साथ बैठक में फैसला –

नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला राहुल गांधी के साथ बैठक में लिया गया। यह पार्टी नेताओं का फैसला है और सभी को इसका पालन करना होगा। पटोले ने यह भी कहा कि किसी भी मंत्री की गलत रिपोर्टिंग कांग्रेस के वरिष्ठों के पास नहीं गई है।

फोन टैपिंग (phone tapping) की होनी चाहिए जांच –

मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने फोन टैपिंग पर कमेंट किया। उन्होंने कहा – 2017-18 में महाराष्ट्र में फोन टैपिंग की गई थी। सारी जानकारी सरकार के पास है। मध्य प्रदेश और कर्नाटक चुनावों के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था। यह असंवैधानिक है। पटोले ने यह भी कहा कि यह गोपनीयता का उल्लंघन है और इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से होनी चाहिए।

राज्यपाल आवास के सामने प्रदर्शन –

फोन टैपिंग के मुद्दे पर पटोले ने कहा- हम राज्यपाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसके बाद हम राज्यपाल को निवेदन देंगे। पटोले ने कहा- हम राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहेंगे।

पार्टी के नेता इस पर फैसला करेंगे –

क्या कांग्रेस अपनी सहयोगी शिवसेना और राकांपा के साथ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर पटोले ने कहा कि चुनाव तीन साल दूर है। इस पर पार्टी के नेता फैसला करेंगे। यह बयान महाविकास अघाड़ी सरकार के दलों के बीच जारी संघर्ष के दौरान आया है। इससे पहले पटोले ने गंभीर आरोप लगाए थे कि महाराष्ट्र सरकार मेरा फोन टैप कर रही है और कुछ लोग कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं

Web Title : nana patole congress will contest municipal elections on its own decision in the meeting with rahul gandhi nana patole

Heavy Rains In Konkan | महाराष्ट्र : कोंकण में भारी बारिश! रायगढ़ में तीन नदियों में बाढ़, आज मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट

Thane News | ठाणे : उत्पादन शुल्क के 4 बड़े अधिकारी निलंबित ; Excise Commissioner कांतीलाल उमाप की कार्रवाई; जाने मामला

Cloudburst in Tamhini | ताम्हिणी में 24 घंटे में 486 मिमी बारिश दर्ज; पानशेत, टेमघर परिसर में मूसलाधार बारिश