Nandurbar Police | खाकी वर्दी में ऐसी सेवा, शवों की दुर्गति रोकने के लिए अंतिम संस्कार के लिए दिया 4 टन लकड़ी ; नवापुर पुलिस का प्रशंसनीय कदम

पुणेसमाचार ऑनलाइन – Nandurbar Police | पिछले सप्ताह से नवापुर के श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी नहीं होने की वजह से श्मशान भूमि में आए शवों को ऐसे ही रखा जा रहा था. शवों की स्थिति खराब होने से मृतक के परिवार के साथ नागरिकों द्वारा इसे लेकर तीव्र नाराजगी जताई जा रही थी. मीडिया के जरिए यह खबर सामने आने पर नंदूरबार जिला पुलिस प्रमुख ने नवापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर से तत्काल इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए. इसका उपाय करते हुए पुलिस ने श्मशान भूमि में लकड़ी उपलब्ध करवाया है. (Nandurbar Police)

 

पुलिस अधीक्षक के साथ नवापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने चंदा जमा कर चार टन लकड़ी उपलब्ध करवाया है. इस तरह से अंतिम संस्कार इंतजार कर रहे शवों को शांति मिली है.

 

नवापुर परिसर में लकड़ी उपलब्ध नहीं होने पर गुजरात से पुलिस ने यह लकड़ी उपलब्ध करवाया है.
खाकी वर्दी की ऐसी सेवा देखकर नवापुर परिसर के मृतकों के परिजनों ने भरी आंखों से
पुलिस के प्रति आभार जताया है. (Nandurbar Police)

 

नंदूरबार पुलिस ने मानव की अंतिम यात्रा के दौरान इस तरह की अलग मानवता का धर्म निभाया है.
लेकिन पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल, उपअधीक्षक सचिन हिरे,
पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर वारे पुलिस टीम ने इसे अपना कर्तव्य बताया है.

 

Web Title :-  Nandurbar Police | A similar service in khaki uniforms, 4 tons of wood provided for cremation to stop the trail of dead bodies; Nandurbar police Sutya initiative

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए