इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी को न्‍यौता नहीं! 

इस्‍लामाबद | समाचार ऑनलाइन  
पाकिस्‍तान में इमरान खान के नेतृत्‍व में अगली सरकार का गठन लगभग तय हो चुका है। इमरान ने खुद 11 अगस्‍त को प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने की बात कह चुके हैं। खबरों का माने तो इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ अपने नेता के शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित करने पर विचार कर रही है, लेकिन बाद में पीटीआई ने इससे इनकार किया। पीटीआई के प्रवक्‍ता फवाद चौधरी ने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स को नकारते हुए कहा कि इस बारे में फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।
[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4071bf3a-9562-11e8-bed0-e7759ec7e5cb’]
चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि, इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ-ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को आमंत्रित किए जाने से संबंधित खबरें सही नहीं हैं। हमने इस बारे में विदेश विभाग से मशविरा मांगा है, उसके अनुसार ही फैसले लिए जाएंगे।
इससे पहले मोदी ने 2014 में अपने शपथ-ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में पाकिस्‍तान के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल हुए थे।