सिर्फ सलमान की फिल्मों से नहीं पहचाना जाना चाहिए 2018 : नसीरुद्दीन शाह

समाचार आॅनलाइन – फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले दिग्गज ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि फिल्में एक समय की पहचान होती हैं। हाल ही में नसीर ने सलमान खान के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया है जो उनके फैंस को बुरा लग सकता है । नसीरुद्दीन का कहना है की वो नहीं चाहते कि हैं कि दर्शक भारतीय सिनेमा को साल 2018 सलमान खान की फिल्मों के लिए जाना जाए। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए होता है ।
समाज के लिए सिनेमा को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हमारी है । सिनेमा हमारी संतान की तरह है इसलिए मैं इसे जिम्मेदारी की तरह लेता हूं कि मैं सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करुं। शाह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सिनेमा समाज में बदलाव नहीं ला सकता है, न ही कोई क्रांति कर सकता है। न ही तो सिनेमा शिक्षा का माध्यम हो सकता है। डॉक्युमेंट्री शिक्षा में काम आ सकती हैं लेकिन फीचर फिल्में नहीं। सिनेमा का एकमात्र गंभीर काम यह हो सकता है कि वह अपने समय का रेकॉर्ड रखें।’
शाह ने आगे कहा कि यही वजह है कि उन्होंने ‘अ वेडनसडे’ जैसी फिल्म और ‘रोगन जोश’ जैसी शॉर्ट फिल्म की है। नसीरुद्दीन कहते हैं कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ऐसी फिल्में करुं। ‘ये अपने समय का प्रतिनिधित्व करती हैं। इन्हें 200 साल बाद भी देखा जाएगा। लोगों को पता होना चाहिए कि 2018 का भारत कैसा था। ऐसा न हो कि लोग 200 साल बाद सिर्फ सलमान खान की फिल्में देख पाएं। सिनेमा हमारी संतान है।’