नाशिक : खड्ढे ने ली बच्चे की बलि 

 
 

नाशिक : समाचार ऑनलाईन – खड्ढे में गिरकर छोटे बच्चे की मौत  की कई घटना हाल के दिनों में सामने आई है ।नाशिक  के कबीर नगर में खड्ढे में गिरने से एक और छोटे बच्चे की मौत की दर्दनाक घटना सामने आई है ।  आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब यह घटना घटी. इस घटना से कबीरनगर परिसर में मातम पसर गया है ।  मृत बच्चे का नाम अक्षय साठे (6 ) है।

शिक्षक ने घर से आधार कार्ड लाने के लिए कहा था 
 नाशिक के संत कबीर नगर स्थित मनपा स्कूल की पांचवी कक्षा में अक्षय पढ़ता था. आज सुबह 7 बजे वह स्कूल गया था ।  लेकिन स्कूल के शिक्षक दवारा घर से आधार कार्ड लाने के लिए कहने पर अक्षय वापस घर आ रहा था ।   स्कूल से घर के बीच एक जगह पर कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है ।   इसी कंस्ट्रक्शन के तहत खोदे गए गड्ढे में अक्षय गिर गया।  इस गड्ढे में बारिश का पानी जमा थे जिसमे डूबने से उसकी मौत हो गई ।
यहां कोई दीवार नहीं थी 
जहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है वहां पर किसी तरह की दीवार नहीं है। इस वजह से अक्षय को खड्ढा दिखाई नहीं दिया। स्कूल के शिक्षक और स्कूल को इस घटना के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं थी. दोपहर 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर भी जब अक्षय घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू किया।  तलाशी के दौरान यह घटना सामने आई।  फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।