नेशनल वुमेन्स पार्टी को लांच किया

 नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को यहां संसद और अन्य जगहों पर महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण को सुनिश्चित करने के मकसद के साथ ‘नेशनल वुमेन्स पार्टी’ (एनडब्ल्यूपी) को लांच किया गया।

पार्टी की घोषणा करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वेता शेट्टी ने कहा, “पुरुष प्रभुत्व वाली राजनीतिक प्रणाली में पूरी तरह से महिलाओं की एक पार्टी का होना बहुत जरूरी है। महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को सिर्फ मदर्स डे, महिला दिवस और चुनावों के दौरान उठाया जाता है। एनडब्ल्यूपी महिलाओं के लिए एक मंच है, जहां वे अपनी आवाज उठाएंगी।”

पार्टी ने 2012 में जमीनी स्तर पर अपना कार्य शुरू किया था। इसे लोकसभा चुनावों में महिला उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी आरक्षण के मकसद के साथ शुरू किया गया है। शेट्टी ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग में पंजीकरण के लिए आवेदन कर दिया है।

पार्टी ने दावा किया कि उसके पास हैदराबाद स्थित तेलंगाना महिला समिति की 1.45 लाख महिला सदस्यों का समर्थन है और देश भर में उसके सदस्यों की संख्या बढ़ रही है।

36 वर्षीय चिकित्सक स्वेता शेट्टी ने कहा, “2018 में भी महिलाओं के अधिकारों को नजरअंदाज किया गया। मैं उन सभी महिलाओं को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करती हूं, जिन्हें लगता है कि पार्टी वर्तमान समय में महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए एक मंच हो सकती है।”

उन्होंने कहा, “जब तक संसद में महिलाओं को समान रूप से प्रतिनिधित्व नहीं मिला जाता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। पहले हमारा लक्ष्य संसद में महिलाओं के लिए पचास फीसदी आरक्षण का है और बाद में इसे जीवन के हर क्षेत्र में हासिल करने का है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेगी और समान विचारधारा वाली पार्टियों से समर्थन लेगी और समर्थन करेगी भी।

उन्होंने कहा कि अगर पुरुष हमारी विचारधारा से सहमत हैं तो पार्टी उनके राजनीतिक समर्थन का भी स्वागत करेगी।